नाहन — केंद्र की यूपीए सरकार देश विरोधी कार्य कर रही है। देश के रुपए को अमरीका के डालर के आगे कांग्रेस पार्टी ने गिरवी रख दिया है। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले एक डॉलर की कीमत 40 रुपए थी, जो आज बढ़कर 61 रुपए हो गई है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की जेब पर कैंची चल रही है। डा. बिंदल ने कहा कि जिस व्यक्ति को एक हजार रुपए वेतन मिल रहा है उसकी जेब से सीधे तौर पर 350 रुपए सरकार द्वारा निकाल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने रुपया सस्ता कर दिया है तथा इसके विपरीत आटा, दाल, चावल, तेल व पेट्रोल तथा डीजल के साथ-साथ मिट्टी का तेल, घरेलू गैस, सरिया, सीमेंट, लोहा आदि वस्तुएं महंगी कर दी हैं। डा. बिंदल ने केंद्र की यूपीए सरकार को गरीब व आम विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की तेल कंपनियों के साथ सांठगांठ होने के कारण पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र की वर्तमान यूपीए सरकार सबसे असफल सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक सुरक्षा को लगातार खतरा पैदा हो रहा है तथा केंद्र सरकार की विफलताओं के कारण प्रतिदिन बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं से निर्दोश लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर से असम तक आतंकवाद चर्म पर अपने पांव पसार रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa/
Post a Comment