वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : सरकारी विभागों के पास जमा पुरानी और खटारा हो चुकी गाडि़यों की नीलामी लंबे समय से नहीं हो पा रही हैं। आलम यह है कि सरकारी विभागों के बाहर अरसे से खड़ी यह गाड़ियां धीरे-धीरे कबाड़ में बदल चुकी हैं। पहले जिन गाड़ियों की नीलामी से संबंधित विभाग को मोटी कमाई हो सकती थी अब उनके एवज में विभाग को सिर्फ लोहे के ही पैसे मिलने वाले हैं।
खटारा गाड़ियों की तादाद सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के पास है। विभाग के पास तीन बसें और एंबुलेंस काफी समय से टीबी अस्पताल परिसर में खड़ी हैं।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10217842.html
Post a Comment