नालागढ़ को दो एंबुलेंस


नालागढ़ — एफआरयू चिकित्सालय नालागढ़ को शर्मा टूर एंड ट्रेवल द्वारा दो नई एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है। आरकेएस के तहत हुए टेंडर में अब 1200 रुपए में मरीजों को नालागढ़ से पीजीआई तक छोड़ा जाएगा, जबकि यह दर पहले 1400 रुपए थी। पहले नालागढ़ में ऐसी एक ही एंबुलेंस थी, लेकिन इस बार लोगों व मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए दो एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है। एंबुलेंस द्वारा लिए जाने वाले 1200 रुपए में से ठेकेदार 200 रुपए आरकेएस को प्रदान करेगा, ताकि आरकेएस की आय में भी इजाफा हो सके। गुरुवार को इन एंबुलेंस का विधिवत रूप से शुभारंभ बीएमओ नालागढ़ डा. हरमोहिंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर एसएमओ नालागढ़ डा. अजय पाठक, डा. गगन जैन, डा. एमके दीक्षित, डा. पूनम जैन, डा. अतुल, मैट्रन सपना, वार्ड सिस्टर बृजबाला, ओटीए कुलदीप गुप्ता, टीबी हैल्थ प्रोग्राम सुपरवाइजर देशराज, सुखराम शुक्ला, राकेश राणा, गुरजीत सिंह सैणी आदि स्टाफ उपस्थित था। जानकारी के अनुसार आरकेएस के तहत नालागढ़ अस्पताल प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन जो पहले टेंडर किए गए थे, उसे रदद कर दोबारा टेंडर कॉल किए गए थे, जिस पर शर्मा टूर एंड ट्रेवल के एमडी बग्गा राम ने सबसे कम दरों पर दो सूमो एंबुलेंस मुहैया करवाई है। ये एंबुलेंस मरीजों को पीजीआई छोड़ने जाएगी और आरकेएस के तहत तय किए गए 1200 रुपए की राशि लेगी, जिसमें से 200 रुपए शर्मा टूर एंड ट्रेवल आरकेएस को देगा। यहां बता दें कि बीते वर्ष हुए टेंडर में एक ही एंबुलेंस थी, जो 1400 रुपए की दर से मरीजों व तीमारदारों से राशि लेती थी, लेकिन इस बार जहां दो एंबुलेंस मुहैया हुई है, वहीं मरीजों व लोगों को कम दरों पर एंबुलेंस सेवा मुहैया होगी। शर्मा टूर एंड ट्रेवल के एमडी एवं टैक्सी यूनियन नालागढ़ के प्रधान बग्गा राम ने कहा कि जनहित में उन्होंने सबसे कम दरों पर दो एंबुलेंस मुहैया करवाई है, ताकि मरीजों व क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। उधर, बीएमओ नालागढ़ डा. हरमोहिंद्र सिंह ने कहा कि इस बार एंबुलेंस के टेंडर कॉल किए गए थे, जिसमें शर्मा टूर एंड ट्रेवल ने दो एंबुलेंस मुहैया करवाते हुए इसे 1200 रुपए की दर से लिया है। उन्होंने कहा कि 1200 रुपए की राशि में से 200 रुपए आरकेएस को मिलेंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews