परवाणू — घर की छतों पर लगे पानी के स्टोरेज टैंकों में ओवरफ्लो न करने की हिदायत देने वाला परवाणू का हिमुडा प्रशासन स्वयं इसकी निगरानी में चूक रहा है। हिमुडा प्रशासन की चूक का यह परिणाम रहा कि शहर के सेक्टर-पांच में हिमुडा के स्टोरेज टैंक का ओवरफ्लो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। सोमवार सबुह हिमुडा की ओर से सेक्टर-पांच के वाटर स्टोरेज टैंक को पानी की सप्लाई के लिए भरा जरूर गया, लेकिन इसके बाद भी टैंक ओवरफ्लो होकर पानी को काफी समय तक व्यर्थ में नालियों में बहाता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिमुडा पानी की वेस्टेज को लेकर उपभोक्तओं को क्नेक्शन काटने की चेतावनी देता रहा है, वहीं हिमुडा स्वयं पानी को ओवर फ्लो कर नालियों में व्यर्थ बहाने का कार्य कर रहा है। लोगों ने कहा कि हिमुडा स्वयं शहर की सप्लाई लाइनों की लीकेज एवं ओवर फ्लो को नियंत्रण में करे। इसके बाद ही उपभोक्ताओं पर इस प्रकार के प्रतिबंध को लागू किया जाए। एसडीओ नरेश कुमार ने कहा कि ओवर फ्लो को लेकर प्रबंधन की ओर से कड़े निर्देश जारी हुए हैं। कर्मचारियों की ओर से पानी को व्यर्थ गवाने की जांच की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b9/
Post a Comment