पतझड़ के सताए, बहार में याद न आए

जागरण संवाददाता, शिमला : राज्य में नौकरशाहों के तबादले हुए करीब एक सप्ताह बीत गया है, मगर अफसरों के बीच रस्साकशी का दौर अब भी खत्म नहीं हुआ है। अफसरों में खींचतान इस कदर जारी है कि एक दूसरे की परतें उधेड़ने के लिए अफसर कुछ भी कह रहे हैं। भाजपा राज में कोनों तक सिमटाए गए अफसर जो सप्ताहभर पहले हुए तबादलों में फिर हाशिये पर धकेले गये हैं वे शिकायतों का पिटारा 'राजा के दरबार' में खोलने के लिए बेसब्री से जुगाड़ भिड़ा रहे हैं, जबकि कुछ ने अपना काम कर भी दिया है। कुछ अफसर यह टीस लिए छटपटा रहे हैं कि बु



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10553638.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews