एसबीटी त्रिवेंद्रम व राजकोट निकले आगे

प्रतिनिधि, मंडी : मंडी के पड्डल मैदान में ओएनजीसी ऑल इंडिया फुटबॉल फेस्टिवल में सोमवार को पहला मैच स्टेट बैंक त्रिवेंद्रम (केरल) और 14 जीसीटी सुबाथू के बीच खेला गया। इसे एसबीटी त्रिवेंद्रम ने 2-0 से जीता। त्रिवेंद्रम की ओर से शाजीर पीएम ने दोनों गोल किए। शाजीर ने मैच के 40वें तथा 86वें मिनट में गोल करके टीम को अगले दौर में पहुंचाया। दूसरा मैच मेजबान ग्रीनलैंड क्लब मंडी तथा राजकोट इलेवन गुजरात के बीच खेला गया। राजकोट इलेवन ने मेजबान ग्रीनलैंड को 3-1 से पराजित कर मंडी को प्रतियोगिता से बाहर कर



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10567731.html


Post a Comment