जंजैहली के शकर देहरा में जाली करंसी पकड़ी

संवाद सहयोगी, जंजैहली : मंडी जिला में जाली करंसी चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिले सराज विधानसभा क्षेत्र के शंकर देहरा में दो युवकों से 36500 रुपये की जाली करंसी बरामद की है। जंजैहली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


सराज पुलिस चौकी जंजैहली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शकर देहरा में पुलिस ने ग्रामीण लोगों के सहयोग से जाली करंसी चलाते हुए दो युवकों को दबोचा। चौकी प्रभारी जीत सिंह ने बताया बताया कि शकर देहरा में अपनी टीम कास्टेबल खूबराज




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10567730.html


Post a Comment