दुधिया रोशनी से नहाएगा लडभड़ोल

अनुपमा शर्मा, लडभड़ोल


तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत भड़ोल दुधिया रोशनी से नहाएगी। पंचायत के सभी सात वार्डो में सौर ऊर्जा की लाइट स्थापित की जाएगी। पंचायत को मंजूर हुई पचास सौर ऊर्जा लाइटों में से 25 स्थानीय लडभड़ोल बाजार, 12 भड़ोल गांव, पांच गवैला गांव, पांच जमथला गांव, दो चन्होना गांव व एक सौर ऊर्जा लाइट कुणी गांव में स्थापित की जाएगी। भड़ोल पंचायत प्रधान सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत के समस्त सात वार्डो में राष्ट्रीय जवाहर लाल नेहरू सौर ऊर्जा मिशन के तहत पंचायत के विभिन्न वार्डो में




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10567722.html


Post a Comment