जंगल में घुसे लोग, घरों में तेंदुए

विनोद भावुक, मंडी


इन्सान जंगलों में घुसने लगे हैं तभी तो तेंदुए गांवों की ओर आ रहे हैं। यह कड़वा सच है वन्य प्राणी संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र कुमार के शोध का। मंडी जिला में तेंदुए व इन्सानों के बीच बढ़ते तनाव पर डॉ. देवेंद्र कुमार ने एक दशक तक अध्ययन के बाद रिपोर्ट सौंपी है।


वर्ष 1988 से 2007 तक किए गए इस अध्ययन के अनुसार जंगलों में तेंदुए के आहार पर संकट छाने की सूरत में इस वन्य प्राणी ने गांवों की ओर रुख किया है। उन्होंने तेंदुए के आहार व बदलती भोजन की आदतों क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10598330.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews