संवाद सहयोगी, मंडी : इंदिरा मार्केट मंडी की छत से फड़ियां हटाने पर छह लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया। शहरी पुलिस चौकी के कर्मियों की सतर्कता से उन्हे हिरासत में ले लिया गया है।
इंदिरा मार्केट में फड़ी लगाने वाले अन्य राज्यों के लोगों ने दीवारों से सिर पटक-पटक कर जान देने की कोशिश की। ये लोग फड़िया हटाने का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में तीन पुरुषों व तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है जिनमें भरत, अजय, दीपक, अरुण, अलसी व अंजू शामिल हैं। हाल ही में इंदिरा
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10598325.html
Post a Comment