रिकांगपिओ — किन्नौर जिला के युवा कंडा में महाभारत काल में बना कृष्ण मंदिर भी गत दिनों की भारी बारिश से नहीं बच पाया। भारी बारिश के कारण इस ऐतिहासिक कृष्ण मंदिर की एक दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भगवान मंदिर कमेटी यूला कीरतन नेगी ने बताया कि गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण 11 हजार फीट की ऊंचाई पर महाभारत काल में एक बडे़ तालाब के बीचोंबीच बने कृष्ण मंदिर की एक दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे मंदिर को ही खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस ऐतिहासिक मंदिर की दीवार की मरम्मत नहीं की गई तो पूरा का पूरा मंदिर ही क्षतिग्रस्त हो सकता है। गौर रहे कि 11 हजार फुट की ऊंचाई पर बना यह कृष्ण मंदिर के दर्शन के लिए हर वर्ष हजारों की तादाद में लोग दूर—दूर से पैदल यहां पंहुचते हैं। विशेष कर हर वर्ष कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन इस मंदिर के दर्शन के लिए हजारों लोग पंहुचते हैं। प्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक मंदिर के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए हर वर्ष जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर परिसर में होने वाले उत्सव को जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा प्रदान किया है।भगवान मंदिर कमेटी युला के अध्यक्ष किरतन नेगी ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि इस ऐतिहासिक मंदिर को भारी बारिश के कारण हुई क्षति को पुनः ठीक किए जाने के लिए शीघ्र पुख्ता कदम उठाया जाना अति आवश्यक है, अन्यथा लोगों की अस्था से जुडे़ इस ऐतिहासिक मंदिर का अस्तित्व खत्म हो सकता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a2%e0%a4%b9%e0%a5%80/
Post a Comment