आनी — कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति कृषि उपज विपणन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा का शुक्रवार को आनी पहुंचने पर कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ढोल-नगाड़ों वाद्य यत्रों की थाप पर फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर युपेंद्र कांत मिश्रा ने सर्वप्रथम अपनी ताजपोशी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सांसद प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य व अतुल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एपीएमसी जिला कुल्लू व लाहुल-स्पीति में किसानों व बागबानों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाईं। उन्होंने बताया कि ग्रोवरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडियों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और सब्जी मंडी में शौचालय व प्रतिक्षालय के अलावा आढ़तियों की सुविधाओें के लिए लॉकर की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। एपीएमसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि किसानों तथा बागबानों को स्थानीय मंडियों के आढ़तियों से किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आढ़ती के लाइसेंस का हर वर्ष नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रोवरों की सुविधा के लिए प्रत्येक सब्जी मंडी को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि किसानों व बागबानों को घर बैठकर ही प्रदेश व देशभर की मंडियों के ताजा भाव मालूम हो सके और भाव के अनुरूप अपना उत्पाद बेच सकें। युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि सेब सीजन में बागबानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी पेश न आए, इसके लिए एपीएमसी हर नाका चौकी पर प्रत्येक गाड़ी का पंजीकरण करवाएगा और प्रशासन व पुलिस के सहयोग से हर वाहन चालक के पूरे कागजात की चेकिंग की जाएगी। युपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि एपीएमसी द्वारा क्षेत्र में सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और किसानों तथा बागबानों की सुविधा के लिए किसान भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक खूब राम आनंद, सेवादल के कुलवंत कशयप, तेज राम आजाद, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ठाकुर चमनमून, भगवानदास आदि उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%87/
Post a Comment