एक माह बाद भी बहाल नहीं हुईं सड़कें


रिकांगपिओ — हिलोपा का एक दल जिला अध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव चेतराम नेगी की अध्यक्षता में आपदा प्रभावित का दौरा कर रिकांगपिओ लौटा। दौरे में जिला महामंत्री शिव कुमार नेगी, राजेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम सिंह भी साथ थे। दौरे के बाद रिकांगपिओ पहुंचने के बाद प्रेस को जारी बयान में श्री नेगी ने क हा कि गत 15 से 17 जून के बीच किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सरकारी व लोगों के निजी संपत्ति को भारी नुकसान हआ, लेकिन सरकार द्वारा नाममात्र का राहत राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किन्नौर के अधिकांश ऊपरी क्षेत्रों में बिजली एक माह बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। यही हाल सड़कों का है कई संपर्क सड़कें अब भी बहाल नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग किया है कि जिला में भारी नुकसानी को देखते हुए जिला के किसानों व बागबानों ने विभिन्न बैंकों से जो केसीसी ऋण लिया है, उसे माफ किया जाए। हिलोपा अध्यक्ष ने कहा कि मकानों, फसलों के नुकसान का मुआवजा राशि बहुत कम आंका गया है, इसे बढ़ाए जाने की भी सरकार से मांग की। पुह उपमंडल क ा दौरा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त किन्नौर से मिलकर उन्हें भी स्थिति से अवगत करवाया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews