शब्द व रक्षा बने डांस के सुपर स्टार

जागरण संवाददाता, ऊना : टाउन हाल ऊना में रविवार को युवा शिव शक्ति व जागरण कमेटी के सौजन्य से करवाई जा रही 'डास के सुपर स्टार' प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ। प्रतियोगिता में पाच विभिन्न वर्ग में साठ के करीब बच्चों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्यातिथि समाजसेवी जगदीश राम, विशिष्ट अतिथि सतपाल सत्ती, समाज सेवी संजीव स्वामी लक्की, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेद्र शर्मा, पंकज बिज, प्रीति सिंह, दिप्ती राजा, सचिन बस्सी, राजेश गौतम, पंकज कंतना, सुधीर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किय



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10564445.html


Post a Comment