मारपीट का आरोप लगाया

चिंतपूर्णी/अम्ब : चिंतपूर्णी के एक होटल में काम करने वाले रजिंद्र कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी काजीपुर पठानकोट हाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार रात्रि उसके साथ राजन निवासी मरवाड़ी ने मारपीट की। वहीं, पुलिस थाना अम्ब के तहत रोहित भरवाल पुत्र धर्म चंद निवासी चक ने आरोप लगाया है कि 13 जुलाई को उसके व उसकी माता के साथ ओम प्रकाश निवासी चक ने लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की। पुलिस अधीक्षक केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व ल




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10564448.html


Post a Comment