अब हरिपुर में लगा हाईवोल्टेज करंट


रमेश शर्मा, सुल्तानपुर


बिजली की हाईवोल्टेज तार के टूट कर सप्लाई लाइन पर गिरने से हरिपुर पंचायत में 50 से अधिक घरों के बिजली उपकरण जल गए हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना में एक महिला को करंट लगने की पुष्टि हुई है।


बताया जा रहा है कि अंजना कुमारी निवासी हरिपुर घर में अचानक बिजली बढ़ जाने के बाद टीवी को बंद करने की कोशिश कर रही थी। जिसकी वजह से वह भी करंट की चपेट में आ गई। हालांकि महिला को हादसे के दौरान घर में ही मौजूद अन्य सदस्यों ने सूझबूझ के साथ बचा लिया। बिजली बोर्




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10570591.html


Post a Comment