इंडियन एयरफोर्स व त्रिवेंद्रम अगले दौर में


प्रतिनिधि, मंडी : ऐतिहासिक पड्डल मैदान में ओएनजीसी ऑल इंडिया फुटबॉल खेल उत्सव का रोमाच अपने चर्म पर है। रविवार को स्टेट बैंक ऑफ त्रिवेंद्रम (केरल) और राजकोट इलेवन गुजरात के बीच संघर्ष पूर्ण मैच हुआ। दोनों टीमें पहले हॉफ तक कोई गोल नहीं कर पाई। इसी बीच स्टेट बैंक ऑफ त्रिवेंद्रम के उसमान ने 22वें मिनट में शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इस बढ़त को राजकोट इलेवन की टीम नहीं तोड़ पाई। इसी एकमात्र गोल की बदौलत स्टेट बैंक ऑफ त्रिवेंद्रम ने राजकोट इलेवन पर विजय पाई। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स व ज



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10567723.html


Post a Comment