माहूंनाग से गले मिले शेषनाग


बंजार — उपमंडल बंजार के तहत आने वाली खाडागाड पंचायत का आराध्य देवता शेषनाग जीभी बुधवार को माहूंनाग के मेले में शिरकत हो गया। इस यात्रा पर देवता शेष नाग जीभी सुंदर लाव लश्कर, दर्जनों वाद्ययंत्रों तथा करीब 400 हारियानों के साथ आज से तीन दिन पूर्व माहूंनाग के लिए रवाना हो गया था। देवता शेषनाग के कारदार सत्यदेव नेगी, पूजारी गोभिंद्र शर्मा आदि हारियानों का कहना है कि देवता शेषनाग की आज्ञा होने पर देवता बुधवार को पहुंचा उनका कहना है कि देवता शेषनाग का लोगों ने कई जगह पर भव्य स्वागत किया, उनका कहना है कि मंगलवार रात को देवता श्री गल नामक स्थान पर ठहरा, वहां पर देवता माहूंनाग का सुंदर व प्राचीन मंदिर हैं। दूसरे दिन यानी बुधवार को देवता माहूंनाग के मेले के शिरकत करके देवता माहूंनाग के साथ भव्य मिलन किया गया । उन्होंने कहा कि देवता शेषनाग आज से पूर्व करीब 50 साल पहले यह यात्रा हुई थी। उनका कहना है कि यह यात्रा पैदल ही होगी इस यात्रा के दौरान देवता शेषनाग के सुंदर रथ के स्वागत करने के लिए कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी होगा। उन्होंने कहा कि देवता की गणाई के अनुसार देवता शेषनाग माहूंनाग के स्थान से प्रकट हो कर मंडी क्षेत्र से होते हुए आनी क्षेत्र के कुइल वायल से होते हुए जीभी स्थान पर प्रकट हुए इस लिए उनका कहना है कि देवता शेष नें माहूंनाग स्थान पर जाने की आज्ञा दी है उनका कहना है कि यहां पर देवता शेष नाग देवता मांहूनाग के साथ भी मिलन किया साथ में यहां पर माहूंनाग देवता के अलावा कई आराध्य देवताओं ने इस ऐतिहासिक मेले में शिरकत करके मेले की शोभा में चार चांद लग गए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%b7%e0%a4%a8/

Post a Comment