पर्यटकों ने शराब पीकर किया हंगामा


जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी में ऑकलैंड टनल के पास शराब पीकर पर्यटकों ने काफी देर तक हंगामा किया। शनिवार को दोपहर एक बजे ऑकलैंड टनल के समीप पर्यटकों ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौच किया। देखते ही देखते पर्यटक हाथापाई पर उतर आए। जानकारी के अुनसार गाड़ी (पीबी-10 डी 7575) में पर्यटक सवार पर्यटकों सड़क में एक दम से गाड़ी रोक दी। उसके पीछे खड़ी स्थानीय टाटा सूमो टैक्सी में से चालक ने गाड़ी को हटाने के लिए हार्न बजाया तो पर्यटक भड़क गए।


स्थानीय सूमो गाड़ी चालक टीकू ने बत



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10501244.html


Post a Comment