अब घर-घर बनाए जाएंगे आधार कार्ड


बिलासपुर — सरकार अब आधारकार्ड बनाने के लिए लोगों के घर-घर दस्तक देगी। आधारकार्ड से वंचित रह गए लोगों को कवर करने के लिए मोबाइल वैन चलाई जाएगी। सरकार ने इस बाबत प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल वैन प्रथम चरण में प्रदेश में सर्वाधिक आधार कार्ड बनाने वाले चार जिलों बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर व मंडी में चलेंगी। इसके बाद इस मोबाइल वैन को अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा। अहम बात यह है कि मोबाइल वैन में संबंधित कर्मचारियों के साथ आधार बनाने का सारा साजोसामान उपलब्ध होगा। जिला प्रशासन सबसे पहले उन जगहों का चयन करेगा, जहां पर सबसे कम आधारकार्ड बने हैं। जगह चयनित करने के बाद इसकी एक पूरी सूची तैयार की जाएगी तथा इसी सूची के आधार पर मोबाइल वैन चलाई जाएगी। मोबाइल वैन में उपस्थित कर्मचारी आधारकार्ड बनाने से वंचित रह गए लोगों के घर-घर जाकर आधारकार्ड से संबंधित डाटा कलेक्ट कर अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करेंगे। यह अभियान शीघ्र ही शुरू होगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति का आधारकार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा सर्वाधिक आधारकार्ड बनाने वाले जिलों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना में शामिल किया है। हिमाचल के चयनित चार में से तीन जिलों में तो पहली जून से एलपीजी गैस की सबसिडी सीधे खातों में जमा करने की योजना भी शुरू हो गई है, परंतू बावजूद इसके अभी भी हजारों की तादाद में लोग आधारकार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं। इन्हीं लोगों को भारत सरकार की योजनाआें का लाभ दिलाने व आधारकार्ड से जोड़ने के लिए अब मोबाइल वैन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर आधारकार्ड सहित अन्य औपचारिकताओं से वंचित रह गए लोगों को राहत प्रदान करेगी। मोबाइल वैन में तैनात कर्मचारी न केवल लोगों का डाटा कलेक्ट करेंगे, बल्कि आधार बनाने के लिए मौके पर ही विभिन्न औपचारिकताएं भी पूरी करेंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews