शिमला में ‘अली मोरे अंगना दर्श दिखा’


शिमला — अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की चौथी संध्या स्कूलों के नन्हे छात्रों व नए उभरते पहाड़ी कलाकारों के नाम रही। कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ी लोक वाद्य यंत्रों के साथ हुई। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस के बाद हैप्पी मॉडल स्कूल संजौली के छात्रों ने ‘अली मोरे अंगना दर्श दिखा’ गीत पर डांस की मनलुभावन प्रस्तुति दी। छात्रों की इस प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मन मोहा। ठियोग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने नाटी डालकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने पहाड़ी नाटियों पर डांस किया। कार्यक्रम में शांभवी सकलानी ने आशिकी-2 फिल्म का गीत प्रस्तुत किया। नन्हे बच्चे की प्रस्तुति का दर्शकों ने खड़े होकर अभिनंदन किया। छात्रों की प्रस्तुति के बाद नए उभरते हुए कलाकारों ने मंच संभाल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कलाकारों ने एक के बाद एक नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया। शिमला के कलाकार ओम प्रकाश ने रोहड़ू के गीत ‘केवले मामा’ नाटी प्रस्तुत की। आकाशवाणी शिमला के जाने माने कलाकार अच्छर सिंह परमार ने ‘हासी के न टाल गोरिए’ प्रस्तुत कर दर्शकों को हिमाचल की सैर करवाई। इस गीत को उन्होंने खुद लिखा व स्वरबद्ध भी किया है। दर्शकों ने उनकी इस प्रस्तुति की तालियां बजाकर खूब सराहना की। सिरमौर के जगदीश ने ‘मेरी आमिए मुखे खाणा बणाया’,‘चोटी लेणी कारगिला री बचाई’ नाटी प्रस्तुत की। संतोष ने ‘तेरा मेरा प्यार अडि़ए’, ‘खन खन करो पैरा री पायल’ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। प्रदीप शर्मा ने ‘ठियोगों रो घाटो’ नाटी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद चौपाल के नरेंद्र ने ‘पारो आया बंजारा हो’ प्रस्तुत कर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। उनकी इस प्रस्तुति के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमने लग पड़े। रामपुर के डा. कपिल शर्मा ने ‘इश्क तेरा सूफियाना’ और ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गाने प्रस्तुत किए। प्रभा ठाकुर ने ‘चंद्रामणिए आसे आए तेरे परावणे हो’ बोतलो फुटी हाय रे नातिए’ प्रस्तुत किए। ग्रीष्मोत्सव का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews