यमुना में मिली लाश वकील की


पांवटा साहिब — बीते मंगलवार को यमुना पुल के नीचे नदी में पुलिस को मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक शव संजीव कांसल (30) पुत्र ओम प्रकाश कांसल निवासी नजदीक बस स्टैंड पांवटा का है। शव की शिनाख्त युवक के परिजनों ने की है। युवक पेशे से वकील था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पांवटा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नजदीक बस स्टैंड निवासी ओम प्रकाश कांसल बुधवार को अपने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने में गए, जहां उन्हें पुलिस द्वारा बरामद एक शव दिखाया गया। मृतक के पिता ने शव की शिनाख्त की तथा पुलिस को बताया कि बीते तीन जून की रात को मामूली कहासुनी पर संजीव निक्कर-बनियान में ही घर से यह कहकर निकल पड़ा कि वह बस स्टैंड पर सो जाएगा। मंगलवार को परिजन उसके वापसी की राह देखते रहे, परंतु जब वह वापस नहीं आया तो बुधवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने चले गए, जहां उन्हें पता चला कि अज्ञात शव उनके पुत्र का है। डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों की शिनाख्त पर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews