पांवटा में पारा 42 डिग्री पार


पांवटा साहिब — दो दिन पूर्व पांवटा साहिब में हुई बारिश की ठंडक बुधवार को छू मंतर हो गई। बुधवार को गर्मी की दोबारा दस्तक से तन झुलसती गर्मी महसूस हुई। तेज धूम ने जहां रैलियां निकालते स्कूली बच्चों को पसीने से तर किया हुआ था, वहीं पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों में बच्चों तथा अन्य लोगों को भारी गर्मी महसूस हुई। बुधवार दोपहर एकदम से सूर्य इतना तपा की तेज धूप तन पर तीखी चोट सी कर रही थी। शहर में बुधवार को तापमान 420 पहुंच गया था, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया। सोमवार को पांवटा में करीब एक घंटे हुए भारी बारिश के उपरांत वातावरण में कुछ ठंडक आई तथा शहरवासियों ने चैन की सांस ली। इस बैठक का असर बीते मंगलवार को भी काफी हद तक रहा, परंतु बुधवार को आग उगलते सूरज ने पिछली सारी ठंडक भुला दी तथा भारी गर्मी से लोग परेशान दिखाई दिए। बुधवार दोपहर जहां शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं नगर परिषद मैदान में लगी प्रदर्शनी में इक्का-दुक्का ग्राहकों के चलते व्यापारी आराम फरमाते दिखे। बहरहाल बुधवार को गर्मी ने फिर से दस्तक ने पांवटा शहर के स्कूली बच्चों तथा लोगों की दिक्कतें फिर से बढ़ा दी हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल गर्मी से निजात मिलने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं। उधर, शहर में बढ़े तापमान के उपरांत दिन में गन्ने, जूस, ठंडे पेयजल तथा आइसक्रीम की दुकानों पर लोग देखे गए तथा उक्त शीत वस्तुओं का उपयोग कर खुद को ठंडा करने तथा गर्मी से बचने का प्रयास करने लगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-42-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews