नाहन — जिला के विकास खंड पांवटा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंहपुरा-मगानी के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में शराब के ठेके के विरोध में उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान गांव के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि गांव सिंहपुरा में खोले गए शराब के ठेके को तुरंत बंद किया जाए। ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त सिरमौर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सिंहपुरा-मगानी में गांव के बीच शराब का जो ठेका खुला है, उसके आसपास तीन गुरुद्वारे, एक मंदिर व आवासीय मकान है। यही नहीं स्कूल के बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनका गांव उत्तराखंड की सीमा पर बसा है, जिस कारण स्थानीय व उत्तराखंड के शराबी अकसर इस ठेके पर खड़े रहते हैं। यही नहीं यहां से गुजरने वाली महिलाओं को शराबियों की भद्दी गालियों से शर्मसार होना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल स्थानीय ग्रामीण व महिला मंडल के सदस्यों सुनीता, गुरमीत कौर, वीना कुमारी, निशा कुमारी, जवाहर सिंह, सुदेश कुमारी, मांगा सिंह, शादी राम आदि ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि गांव में खोले गए शराब के ठेके को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों ने यह भी संभावना जताई है कि इस शराब के ठेके से शराब की अवैध तस्करी उत्तराखंड में होती है। ऐसे में इस शराब के ठेके को तुरंत बंद किया जाए। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि गांव की शांति को बहाल करने तथा महिलाओं व बच्चों को ध्यान में रखते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment