आनलाइन देखिए अपने टेस्ट की रिपोर्ट

आईजीएमसी में किए गए टेस्ट की रिपोर्ट अब आप घर बैठकर ले सकते हैं। मोबाइल पर भी आप रिपोर्ट देख सकते हैं। कहीं से भी आप आनलाइन टेस्ट रिपोर्ट ले सकते हैं। शुक्रवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए आपको अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं है और न ही रिपोर्ट खोने का डर। डाक्टर भी अपने लैपटाप में मरीज की रिपोर्ट आराम से देख पाऐंगे। आन लाइन टेस्ट रिपोर्ट मुहैया करवाने वाला आईजीएमसी प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है। मरीज को सबसे पहले आईजीएमसी की वेबसाइट www.igmcshimla.org को जाना होगा। इसके बाद लैब इंवेस्टीगेशन के लिंक पर जाएं। यहां एक परफोरमा बना रखा है। इसमें मरीज को परची में लिखे गए रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना होगा। इसके भरने के बाद विकल्प आएगा कि आप बायोकैमिस्टी, पैथालाजी या किसके टेस्ट की रिपोर्ट चाह रहे हैं। उदाहरण के लिए आप के टेस्ट बायोकैमिस्ट्री में हुए हैं तो उस पर क्लिक करें। आपके सामने तुरंत टेस्ट रिपोर्ट आ जाएगी। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश ने कहा कि इसके बाद एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट रिपोर्ट भी आनलाइन करने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

Latest
Total Pageviews