अनुबंध सोसायटी कर्मियों को करें रेगुलर


नालागढ़ — हिमाचल प्रदेश अनुबंध सोसायटी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज ने कहा कि करीब दस से बारह सालों से सेवा दे रहे अनुबंध सोसायटी कर्मचारियों की मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे उनमें रोष है। यहां से जारी बयान में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी पत्र में आरकेएस व दूसरी सोसायटियों जैसे टीबी, एड्स, एनआरएचम, लैप्रोसी के कर्मचारियों को नियमित व विभाग में समायोजित करने के लिए पंद्रह दिन के अंदर ब्यौरा मांगा था, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोसायटी अनुबंध कर्मचारी महासंघ नौ जून को कांगड़ा में आगामी रणनीति बनाएगा। इस बारे में भवन एवं अन्य निर्माण कामगार वर्क बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं और इनके मसलों का समाधान किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews