क्षेत्रीय अस्पताल में मरीज प्यासे


सोलन — क्षेत्रीय अस्पताल के नल से शनिवार को फिर पानी नहीं टपका। इससे अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई। एक ओर अस्पताल में आने वाले मरीजों तथा उनके अटेंडेंट को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है, वहीं मरीजों की टूटी हड्डियों में प्लास्टर लगाते समय भी डाक्टरों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी की समस्या के चलते ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी चरमराने लगी है। पानी की समस्या को लेकर अस्पताल प्रशासन के भी हाथ खडे़ होने लगे हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास असफल हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में गुरुवार को भी पानी की समस्या से मरीजों को जूझना पड़ा था। इसके बाद श्ुक्रवार को मरीजों को पानी मिलने के बाद शनिवार को फिर पानी का कट लग गया। इससे अस्पताल में दाखिल मरीजों तथा उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अस्पताल में पानी की समस्या पहली बार उत्पन्न नहीं हुई है। इससे पूर्व भी अस्पताल के नल में पानी नहीं टपका है। इस दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा नल से टोंटी चोरी होने की बात कही गई थी। पानी की समस्या के बाबत सीएमओ सोलन एसपी सिंह से बात करने पर उन्होंने यह माना कि अस्पताल में पानी की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों से मिलकर योजना तैयार की जा रही है। इससे कि मरीजों को इस समस्या से शीघ्र निजात मिल सकेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews