मसूलखाना पंप हाउस खंडहर में तबदील


कसौली — धर्मपुर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल के अधीन 27 वर्ष पहले निर्माण उठाऊ पेयजल योजना मसूलखाना के पानी स्टोर टैंक व पंप हाउस खंडहर की तरह दिखाई दे रहे हैं। पानी स्टोर टैंकों में भारी दरारें पड़ने से टैंकों में पानी का ठहराव न के बराबर हो रहा है, जिसके कारण अब यह पेयजल योजना पानी उपलब्ध कराने में हांफती जा रही है। यही नहीं पंप हाउस का भवन भी पुराना खंडहर बन चुका है। भवन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई है। वर्षा में भवन के अंदर पानी टपकने से लाखों रुपए की मशीनरी खराब होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक पंप हाउस में विद्युत पैनल गल-सड़ चुका हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। इस स्कीम का निर्माण वर्ष 1985-86 में हुआ, लेकिन उसके बाद कभी भी विभाग ने पंप हाउस व स्टोर टैंकों की मरम्मत तथा उसके रखरखाव की हिम्मत नहीं उठाई, जिस कारण लाखों रुपए की लागत की पेयजल योजना लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में असमर्थ हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस पेयजल योजना से 1500 लोगों को पानी सप्लाई किया जाता रहा है, परंतु सरकारी विभाग की लापरवाही से अब यह स्कीम खंडहर बनकर लोगों को पेयजल का सबब बनकर रह गई है। स्थानीय ग्रामीणों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि मसूलखाना उठाऊ पेयजल योजना के स्टोर टैंकों व पंप हाउस भवन की शीघ्र मरम्मत की उचित व्यवस्था करवाएं। इस संबंध में उपमंडल के सहायक अभियंता प्रेम आर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह शीघ्र पंप हाउस का निरीक्षण कर उसके सुधार के लिए उचित कदम उठाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews