ददाहू — शिक्षा खंड माजरा के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंजेवाला के मिड-डे मील कर्मी को हटाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार प्राथमिक पाठशाला कुंजेवाला में मिड-डे मील के लिए एक कुक व एक हेल्पर की तैनाती एसएमसी के माध्यम से की गई है, मगर यहां छात्रों की संख्या कम होने के चलते शिक्षा विभाग एक ही एमडीएम कर्मी को रखने की बात कह रहा है। इसके चलते यहां कुक व हेल्पर में से एक को बाहर होना है, मगर दोनों ही कर्मी अपने-अपने स्तर पर विभाग में बने रहने के लिए दलीलें दे रहे हैं। यहां तैनात कुक रीता देवी का कहना है कि वह पिछले नौ वर्षों से सेवाएं दे रही है। वहीं हेल्पर रामा देवी भी वरिष्ठ होने के नाते यहां अपनी सेवाओं को जारी रखने की बात कह रही है। प्राथमिक स्कूल कुंजेवाला का यह मामला जब बीपीईओ माजरा के पास गया तो बीपीईओ माजरा प्रेम चंद ने बताया कि यहां छात्रों की संख्या कम होने के चलते शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार उम्र के आधार पर तैनाती करने के आदेश एसएमसी कुंजेवाला को दे दिए हैं। उधर , एसएमसी अध्यक्ष आशा देवी ने बताया कि उनके पास उम्र के आधार पर एमडीएम कर्मी को रखने के लिखित आदेश नहीं हैं। बहरहाल प्राथमिक पाठशाला कुंजेवाला में दो मिड-डे मील कर्मियों को तैनाती देने के मामले में एसएमसी को बर्खास्त होने तक की नौबत आ गई है। यहां दोनों महिला कर्मियों में एमडीएम की तैनाती को लेकर तनाब पैदा हो गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%a1/
Post a Comment