पांवटा साहिब — पांवटा साहिब में प्राचीन देइजी साहिबा मंदिर के नीचे यमुना घाट में शुक्रवार को डूबे एक छात्र का शव करीब 24 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के उपरांत सेना के गोताखोरों ने खोज लिया है। शनिवार को सेना के गोताखोरों ने आठ घंटे के सर्च आपरेशन के बाद सायं पौने चार बजे छात्र का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोरों द्वारा शुक्रवार को युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया, परंतु युवक का पता नहीं लगा। पांवटा पुलिस तथा प्रशासन की सूचना पर शनिवार प्रातः नाहन कैंट से सेना के गोताखोरों की आठ सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची। प्रातः आठ बजे से सर्च आपरेशन में जुटे सेना के गोताखोर जवान लेफ्टिनेंट उमेश लांबा, नायब सूबेदार मित्रा लाल तथा लांस नायक रोहन सिंह, देव बहादुर थापा, सुनील कुमार, हरीश कुमार, रमेश कुमार तथा संदीप कंवर ने डूबने वाले स्थान का कौना-कौना छान मारा। इस दौरान मोटर बोट तथा आक्सीजन के सिलेंडर आदि का भी इस्तेमाल किया गया। दिनभर की कड़ी मेहनत के उपरांत शाम करीब 3.45 बजे सेना के जवान युवक का शव ढूंढने में कामयाब हो गए। इस पूरे सर्च आपरेशन में एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा तथा डीएसपी नरवीर सिंह राठौर गोताखोरों के साथ रहे। एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा ने बताया कि मृतक युवक जयपाल सिंह के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए दिए गए हैं। बाकी की डेढ़ लाख की राशि के लिए केस भेजा जाएगा। डीएसपी पांवटा एनएस राठौर ने छात्र युवक का डूबने के चौबीस घंटे के उपरांत शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को निजी आईटीआई संस्थान का यह छात्र अपने दो दोस्तों के साथ यमुना नदी में स्नान करते डूब गया था, जिसे शनिवार को सेना के जवानों ने ढूंढ निकाला है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/24-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b5/
Post a Comment