शिलाई — सोलन-मिनस मार्ग पर अवैध खनन जोरों पर हो रहा है। प्रतिदिन दर्जनों टिप्पर रोड़ी व पत्थर के सड़क के किनारे मशीनों से खनन किए जा रहे हैं, जिससे लाखों की चपत लग रही है। लोक निर्माण विभाग की आंखों के सामने हो रहे इस खनन के बाद भी लोक निर्माण विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कार्रवाई के नाम पर वन विभाग ने 14 हजार रुपए का जुर्माना कर गाड़ी को छोड़ दिया, लेकिन उसके पश्चात अब जेसीबी से खनन हो रहा है और तीन टिप्पर चौबीस घंटे जगह-जगह सड़क के किनारे पर खनन कर रहे हैं। जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार से की है। इन दिनों हरिपुरधार-रोहनाट सड़क मार्ग पर सोलिंग का कार्य चल रहा है। सड़क पर तीन परतें पत्थर डाले जा रहे हैं। पत्थर को सतौन से लाया जाना था, लेकिन निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा विभाग की छत्र छाया में डाहर से रोहनाट तक की लगभग 14 किलोमीटर सड़क के किनारे जेसीबी मशीन से खनन कर ताबड़तोड़ खनन किया है और सड़क पर तीन परतें पत्थरों की बिछा दी हैं। क्षेत्रवासियों ने वन व लोक निर्माण विभाग को शिकायत की, लेकिन वन विभाग ने एक बार मौके पर 14 हजार रुपए जुर्माना किया, लेकिन उसके बाद भी खनन जोरों पर है। क्षेत्रवासियों ने खनन के विरोध में मुख्य संसदीय सचिव से शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर इस संबंध में मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन करना गैर कानूनी है। वह इस संबंध में अधिशाषी अभियंता से मामले पर कार्रवाई करने को कहेंगे और दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मंडल शिलाई प्रवेश खन्ना ने बताया कि यदि अवैध खनन हो रहा है तो ठेकेदार के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment