विक्रमादित्य का स्वागत

कंडवाल, नूरपुर, धर्मशाला, राजा का तालाब, जवाली — युवा कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य का कमनाला पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अजय महाजन भी उपस्थित थे। नूरपुर युवा कांगे्रस अध्यक्ष के घर पर आयोजित कार्यक्रम में विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में युवा अहम रोल अदा करेंगे। जिला कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए प्रदेश के युवा कांगे्रस नेता एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे कुंवर विक्रमादित्य सिंह का रविवार को ग्राम पंचायत पंजाहड़ा के कस्बा गनोह पहुंचे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया की अगवाई में युवा कांगे्रस व एनएसयूआई वर्कर्ज ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया तथा पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की। विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कांगड़ा जिला के प्रवास के दौरान शाहपुर के नजदीक डढंब ग्राम पंचायत के गांव धनोटू में तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डा़ अंबेडकर शैड की आधारशिला रखी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews