कालेश्वर महादेव में ‘कैसा लागा गोरिए…’

गरली-परागपुर — कालेश्वर महादेव राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बैसाखी मेले में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के तहत दूसरी संध्या यानी शनिवार शाम प्रदेश मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चुनी हमीरपुर की आवाज एवं मशहूर पहाड़ी लोक गायिका वंदना धीमान के नाम रही। शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे कार्यक्रम की शुरुआत जी म्यूजिक कंपनी के गायक कलाकारों द्वारा हुई। पहाड़ी लोक गायिका नितिका ठाकुर ने ‘अंगणे तां गोरी तेरे अंबे दा बूटा’ पहाड़ी गीत सुनाकर जहां तमाम दर्शकों का खूब समां बांधा, वहीं इसके पश्चात ज्वालामुखी के गायक सौरभ शर्मा ने मंच पर पहाड़ी गीत ‘कैसा लगा गोरिए पहाड़ां दा बसणां, दिल लुट ले गिया तेरा हसणा’ गुनगुनाकर माहौल को रंगमय कर डाला। गायिका डिंपल (नाहन नगरोटा) ने पंजाबी गाने की प्रस्तुति दी, वहीं पालमपुर से यहां पर पहंुचे हास्य कलाकार असीन ने अपने अंदाज में तरह-तरह के व्यंग्य कसकर दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। हमीरपुर की आवाज एवं पहाड़ी लोक गायिका वंदना धीमान ने रात करीब सवा नौ बजे मंच संभालते हो ‘हो लाल मेरी पत रखियो सदा, झूले लालण’ गाने की प्रस्तुति से शुरुआत की व इसके पश्चात उक्त गायिका ने पुराना हिंदी गीत ‘कजरा मोहब्बत वाला, अखियों में ऐसा डाला’ को इतनी सुरीली आवाज में सुनाया कि वहां पंडाल में बैठे युवा दर्शक तो तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। इसी तरह वंदना धीमान ने ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी, कुंआरियों को दिल मचले’, ‘ठंडी-ठंडी हवां झुलदी, झुलदे चीला दे डाल’ व पंजाबी गीत ‘आजा नच ले गिद्दे विच मेरी बांह फड़ के’ की प्रस्तुति के धमाल पर दर्शकों की इतनी वाहवाही लूटी कि कुछ दर्शक इतने बेकाबू हो गए कि वे भांगड़ा डालते-डालते मंच के नजदीक पहुंच गए, जिन्हें काबू करने के लि ए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कालेश्वर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार अंतिम दिन रहा, जिसमें पूर्व विधायक जसवां निखिल राजौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर तहसीलदार देहरा राम सिंह, तहसीलदार रक्कड़ देवेंद्र सिंह, विकास खंड अधिकारी एकता काप्टा, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान पुन्नु ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर व नजदीक की समस्त पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews