हमीरपुर— प्रदेश भर के स्कूलों में कार्यरत टीजीटी कैडर से संबंधित अध्यापकों की पदोन्नति की मांग एक बार फिर उठने लगी है। पिछले 25 वर्षों के सेवाकाल के उपरांत भी पदोन्नति नहीं मिलने के मामले पर रोषित हो चुके अध्यापकों की मांग को हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने उठाया है। संघ ने समस्त अध्यापकों की मांग पर एक मांगपत्र प्रदेश सरकार को प्रेषित किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पाल सिंह परिहार की अध्यक्षता में सौंपे गए इस मांगपत्र में सभी अध्यापकों के रोष को भी प्रकट किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भर में टीजीटी कैडर से संबंधित अध्यापक पिछले 25 वर्षों से अपनी पदोन्नति की आस बंधाए बैठे हैं। करीब 20 हजार अध्यापकों की इस समस्या का आज दिन तक कोई हल नहीं हो सका है, जिससे हर अध्यापक में शिक्षा विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि सभी विषयों में पदोन्नति की सूची जारी करने की भी मांग सरकार से उठाई गई है। साथ ही सभी स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पदों को भी टीजीटी कैडर से संबंधित अध्यापकों की पदोन्नति से भरने की मांग सरकार से उठाई गई है। मनोज पाल ने कहा कि समस्त अध्यापकों की मांग पर 4-9-14 की अधिसूचना पर पुनः विचार करने की मांग उठाते हुए पंजाब की तर्ज पर सभी वेतन भत्ते व लाभ कर्मचारियों को देने की मांग भी उठाई गई है। इस अवसर पर जिला प्रधान केवल सिंह, महासचिव सुरेंद्र पठानिया, वित्त सचिव प्रवीण सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae/
Post a Comment