केंद्र से कांग्रेस को भगाएगी भाजपा


जयसिंहपुर — जिस तरह केंद्र सरकार आम आदमी की जरूरत की हर चीज को डी कंट्रोल कर आम आदमी का जीना दूभर कर रही है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा कांग्रेस को भी डी कंट्रोल कर सत्ता में आएगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को जयसिंहपुर में भाजपा मंडल द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही। प्रो. धूमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने पहले डीजल, पेट्रोल, गैस व कैरोसिन को डी कंट्रोल कर महंगाई बढ़ाई, वहीं अब चीनी को भी डी कंट्रोल कर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम वोट बटोरे थे, लेकिन सत्ता में आते ही उसे कौशल भत्ते में बदलकर 25 वर्ष से 35 वर्ष की आयु निर्धारित कर युवाओं से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल में थकी-हारी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बिना किसी सोच के चल रही है व इसका कोई वजूद नहीं है व अब तक प्रदेश सरकार कोई नया काम करने के बजाय पूर्व की भाजपा द्वारा चलाई गई योजनाओं की चीरफाड़ करने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सराकर डिपुओं में 20 रुपए किलो के चने तो दे नहीं पा रही है, लेकिन मसूर दाल काबुली चने व राजमांह के ख्वाब दिखाकर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। श्री धूमल ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में लोगों को राशन की दुकानों में सस्ता राशन, स्कूलों में मुफ्त वर्दी, महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा, मुफ्त सीएफएल आदि कई योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस तरह प्रदेश की वीरभद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम कई योजनाओं से हटाया है वैसे वह देश से कांग्रेस का नाम हटा दें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews