बिलासपुर — उत्पाती बंदर अब ज्यादा दिन तक जनता को नहीं सता पाएंगे। सरकार ने जंगलों मंे विशेष चिडि़याघर बनाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। बिलासपुर जिला में विशेष चिडि़याघर के लिए घुमारवीं ब्लॉक को चुना है। विभाग घुमारवीं ब्लॉक के जंगलों में उपयुक्त भूमि की तलाश में जुट गया है। चिडि़याघर में बंदरों के खानपान के लिए फ्रूट प्लांट्स लगाए जाएंगे और इनकी देखभाल का जिम्मा वन विभाग के पास रहेगा। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने बंदरों को एकसाथ रखने के लिए जंगलों मंे विशेष चिडि़याघर बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। बिलासपुर जिला में घुमारवीं ब्लॉक में विशेष चिडि़याघर बनाने को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। भूमि चयन के बाद आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्लानिंग होगी। इस योजना को मूर्तरूप मिलने से जहां बंदरों को जंगलों में एकसाथ रहने की सुविधा मिलेगी। वहीं खानपान व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इन चिडि़याघर में बंदरों के लिए फ्रूट प्लांट्स तैयार किए जाएंगे, लेकिन प्लांट तैयार होने तक खानपान की सारी व्यवस्था विभाग ही करेगा। इस योजना के फलीभूत होने से लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशान जनता को राहत मिलेगी। उधर, वन विभाग के डीएफओ डीआर कौशल ने माना कि घुमारवीं मंे विशेष चिडि़याघर को लेकर भूमि चयन के लिए प्रोसेस चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिला भर में बंदर लोगों के लिए नासूर बन गए हैं। जहां उत्पाती बंदर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं इनके आतंक से दुखी किसान खेतीबाड़ी से हाय तौबा कर दूसरे व्यवसायों की ओर पलायन भी कर चुके हैं। ऐसे में सरकार ने बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए जंगलों मंे विशेष चिडि़याघर बनाने की योजना तैयार की है और इसके लिए प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85/
Post a Comment