सोना और सस्ता होने का इंतजार कर रहे लोग


शिमला — सोने के दामों को लेकर सर्राफा कारोबारी व आम लोगों में असमंजस है। दो दिनों से जिस तरह लगातार सोने के दाम कम हो रहे हैं इसे देखते हुए सोने के खरीददारों को अंदेशा है कि सोने के दाम और गिर सकते हैं। सोना खरीदने के जरूरतमंद लोग सराफा बाजार में खरीददारी करने कम बल्कि सोने के भाव पूछने ज्यादा आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सोने के भाव कुछ दिन तक यूं ही गिरते रहे तो सोना आम जरूरतमंदों की पहुंच में आ जाएगा। लोग इस ताक में है कि जैसे ही सोना 25 हजार से नीचे आ जाएगा उसके बाद ही खरीददारी की जाएगी। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोने के दाम घटते ही सोना खरीद रहे हैं। उनकी सोच है कि अब इससे ज्यादा सोने के भाव गिरने वाले नहीं बल्कि बढ़ ही सकते हैं। सर्राफा कारोबारी उत्तम ठाकुर व कृष्ण कोटवी का कहना है कि सोने के दामों में स्थिरता नहीं आती तब तक सर्राफा कारोबारियों को राहत नहीं मिलने वाली। इतना जरूर है कि सोने के दाम घटने से 10 से 15 फीसदी कारोबार बढ़ा है। सोने के भाव और गिरने का अंदेशा जताते हुए लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब और सोने के भाव गिरे। ज्यादातर लोग आभूषणों की दुकान में यही पूछताछ कर रहे हैं कि सोने के दाम और कितने घट सकते हैं। संदीप ज्वेलर्ज के उत्तम ठाकुर का कहना है कि सोने के दाम गिरने से रोजमर्रा के गहने, पायल, टाप्स, अंगूठी, मंगल सूत्र की खरीददारी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ी है। सोने के दाम गिरने से सोना खरीदने के इंतजार में बैठी महिलाएं आभूषणों की दुकानों में पहुंचने लगी हैं। सोमवार को जहां सोने के दाम प्रति दस ग्राम 27 हजार 100 था, वहीं मंगलवार को सोने का दाम प्रति दस ग्राम 26 हजार 500 रुपए हो गया। लोअर बाजार में संदीप ज्वेलर्ज की दुकान में पहुंची रेखा वर्मा ने बताया कि वह बीते दो साल से सोना खरीदने की सोच रही थी, लेकिन सोने के आसमा छूते दामों को देखकर वह सोना खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। अब सोने के भाव गिरने से सोने लेने का साहस हुआ।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%9c/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews