करांगला में ‘सुरमणिए हो मेरी सुरमणिए’


रामपुर बुशहर — ननखड़ी उपतहसील के करांगला गांव में आयोजित एकदिवसीय बैसाखी मेले की खासी धूम रही। धार्मिक दृष्टि से देखे जाने वाले इस आयोजन के दौरान देवता पलथान देलठ व छोटू देवता ने विशेष रूप से शिरकत की। मेले में पहुंचने के पश्चात दोनों देवताओं ने गांव का भ्रमण किया तथा क्षेत्रवासियों को सुख व समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया। ग्रामीणों की परंपरा व आस्था से जुडे़ होने के कारण इस मेले का लोगों में खास महत्त्व रहता है, जिसके चलते मेले मे लोगों की बहुत भीड़ रही। मेले के दौरान दिन भर नाटियों का दौर भी चलता रहा। युवक मंडल करांगला द्वारा आयोजित इस मेले के दौरान विशेष रूप से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें पहाड़ी गानों के स्थानीय कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चों व महिला मंडलों ने भी अपने कार्यक्रम पेश किए। पहाड़ी गायक डिंपल ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज में ‘सुरमणिए हो मेरी सुरमणिए’ हो गीत पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवक मंडल करांगला के प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि इस मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मेले के समापन समारोह के दौरान करांगला पंचायत के प्रधान ज्ञान मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि इस मेले के विधिवत आयोजन के लिए आयोजक कमेटी की प्रशंसा की। उन्होंने अपनी ओर से आयोजक कमेटी को दस हजार रुपए की नकद राशि भेंट की। मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर हुआ। स्कूल छात्रों ने पहाड़ी गीतों पर शानदार नृत्य पेश किया, जिसे दर्शक दीर्घा में खूब सराहा गया। इसके अलावा बच्चों ने एकलगान, समूह गान, लोक नृत्य व नाटकों का भी शानदार मंचन किया। सांस्कृतिक संध्या में इसके अलावा गायक विक्की राठौर, सुशील, जितेंद्र व गोबिंद ने भी अपने आवाज का खूब जादू बिखेरा। उन्होंने पहाड़ी व फिल्मी गीतों को पेश कर खूब तालियां बटोरीं। सुशील शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होेंने बताया कि इस मेले के विधिवत आयोजन में विभिन्न स्थानीय विभागों, ग्रामीणों व पंचायत प्रतिधियों ने भी अपना सहयोग दिया। इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान सुशली नेगी, सुनील कायथ, कुशाल कायथ, अश्वनी भगेट व कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%ae/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews