जल्द पक्के होंगे पीटीए टीचर्ज


चंबा — विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने पीटीए शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस वर्ग के शिक्षकों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे, क्योंकि ये सारे केस राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज किए गए थे। उन्होंने साथ ही कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले पीटीए शिक्षकों को सरकार सम्मानित भी करेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह खुलासा सोमवार को चंबा प्रवास के दौरान मुलाकात करने आए पीटीए शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष किया। संघ ने विधानसभा अध्यक्ष का पीटीए शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने हेतु सरकार द्वारा नीति बनाए जाने के फैसले पर धन्यवाद करते हुए जल्द ही नीतिगत फैसले के तहत नियमित करने की मांग उठाई। पीटीए शिक्षक संघ ने इस आशय की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई संघ के राज्य उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में संघ ने कहा है कि पीटीए शिक्षक पिछले काफी अरसे पर सबसे कम वेतनमान पर सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इसके पूर्व भाजपा सरकार ने पांच वर्षों तक इस वर्ग के शिक्षकों का शोषण ही किया। पूर्व भाजपा सरकार ने राजनीतिक खुन्नस के चलते कई पीटीए शिक्षकों को नौकरी से बाहर भी निकाल दिया और जब कांग्रेस सरकार पीटीए अध्यापकों के भविष्य को संवारने हेतु सेवाएं नियमित करने की कवायद चला रही है तो भी विपक्ष में बैठी भाजपा जहर उगलने से बाज नहीं आ रही है। संघ का कहना है कि चुनावों के दौरान पीटीए अध्यापकों का कांग्रेस को समर्थन देने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही नीति बनाकर पीटीए अध्यापकों की सेवाओं को नियमित कर दिया जाएगा। इस मौके पर संघ की जिला इकाई के महासचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कमल अहीर व प्रेस सचिव रोहित सहित कई पीटीए अध्यापक मौजूद रहे। पीटीए शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही चंबा जिला मुख्यालय में एक स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री सहित तमाम काबीना मंत्रियों को बुलाकर संघ सम्मानित करेगा। जिला स्तरीय सम्मेलन की आयोजन तिथि का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%9f%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews