बेहतर काम का मिला इनाम


धर्मशाला — नेता जी सुभाष चंद्र बोस पुलिस स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को आयोजित 66वंे हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर मनरेगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने इन तीनांे अधिकारियांे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें बीडीओ नगरोटा बगवां सलीम आजम, बीडीओ धर्मशाला भागो देवी तथा बीडीओ कांगड़ा शशि पटियाल को मनरेगा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राज्य स्कूल स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग, मिडल स्कूल सूरड़वां और प्राइमरी स्कूल ढन को 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त 15 विकास खंडों के 92 स्कूलों को इस कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि द्वारा परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को भी पुरस्कृत किया। इससे पहले स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त विधायक अजय महाजन, संजय रतन, यादविंद्र गोमा, किशोरी लाल, अध्यक्ष केसीसी बैंक जगदीश सिपहिया, उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू, पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर, एडीसी रोहन ठाकुर, एडीएम राकेश शर्मा, एसी संदीप सूद, पीसीसी सदस्य दिग्विजय पुरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पप्पी, महासचिव जितेंद्र शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews