रजैंई के ग्रामीण लामबंद


सिहुंता — हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बसें जो द्रमण से चंबा व चंबा से द्रम्मण रूट पर चलती हैं, को वाया सिहुंता बंद करने से खफा चार पंचायतों के लोगों ने सोमवार को गरनोटा चौक पर एक घंटे का जाम करके इन बसों को पुनः वाया सिहुंता चलाने की मांग परिवहन के उच्चाधिकारी से की है। उपप्रधान ग्राम पंचायत रजैंई अनिल ठाकुर, प्रधान महिला मंडल सोमा देवी, प्रधान युवक मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों सहित लगभग 100 लोगों ने प्रातः गरनोटा चौक पर द्रमण-चंबा रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस (एचपी-07-5270) को एक घंटे के लिए रोका व एचआरटीसी प्रबंधन के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि द्रमण से चंबा (प्रातः) व चंबा से द्रमण (सायं) चलने वाली ये बसें वाया सिहुंता बंद कर दी हैं, जिससे गरनोटा, रजैंई, मोतला व धुलारा चार पंचायत के हजारों लोगों को उपतहसील मुख्यालय को जाने व आने के लिए बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब ये बसें सिहुंता न आकर गरनोटा से चंबा तथा द्रमण के लिए रवाना हो रही हैं, जिससे स्कूली छात्रों, कर्मचारियों, मरीजों व अन्य कामकाजी लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। दो दिन के अंदर-अंदर इन बसों को पुनः वाया सिहुंता रूट पर न चलाया गया तो मजबूर होकर उन्हें गरनोटा चौक पर चक्का जाम करना पड़ेगा।इस संदर्भ में महाप्रबंधक एचआरटीसी शिमला ओंकार शर्मा का कहना है कि इसके बारे में अधीनस्थ अधिकारियों से पता किया जाएगा कि इन बसों को वाया सिहुंता क्यों बंद किया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews