कूड़ा न देने पर निगम का नोटिस


शिमला — सर्वमंगल योजना के तहत एमसी शिमला के सेक्टर अधिकारियों ने वार्डों में पहुंचकर आम जनता की समस्याएं सुनीं और समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों ने सब्जी मंडी, लोअर बाजार सहित इसके आसपास लगते करीब 50 लोगों और कारोबारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के तहत कूड़ा न देने वाले लोगों को दिए गए हैं। वहीं सर्वमंगल योजना के तहत निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. उमेश भारती ने फल व सब्जी विक्रेताओं को भी नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान अधिकतर सब्जी और फल विक्रेताओं के पास लाइसेंस नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि इन कारोबारियों को नए एक्ट के तहत लाइसेंस बनाने होंगे। इसके चलते ही नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यदि डोर टू डोर योजना के तहत कूड़ा नगर निगम को नहीं दिया जाता है तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सभी कारोबारियों को स्वास्थ्य अधिकारी ने लाइसेंस दिखाने के निर्देश दिए गए, जिन कारोबारियों को नोटिस जारी किए गए उनमें से अधिकतर के पास पुराने लाइसेंस थे। कई कारोबारियों के पास लाइसेंस नहीं पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी कारोबारियों को जल्द से जल्द लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा परिवहन निगम की वर्कशाप को भी नगर निगम ने चेतावनी दी है। तारादेवी स्थित वर्कशाप को इससे पहले नोटिस जारी किया गया है। वहीं सेक्टर आफिसर डीपी सिंह ने मंगलवार को स्थल का दौरा किया और संबंधित प्रशासन को इस बारे में चेतावनी दी कि यदि मामले पर उचित कदम नहीं उठाया गया तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टूटी कंडी के लंबी लाइन को सीवरेज से जोड़ने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। मंगलवार को सेक्टर आफिसर डीपी सिंह ने मौके का दौरा संबंधित अधिकारियों के साथ किया है। सर्वमंगल योजना के तहत सेक्टर अधिकारी राजीव शर्मा ने विकासनगर का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उनसे सड़क के किनारे लगाए गए मिट्टी के ढेर को उठाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि इन ढेरों के कारण सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने और चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews