देवता भृंडु-माता दशमी वारदा ने किया स्नान


भुंतर — देवभूमि कुल्लू के भुंतर में स्थित ब्यास और पार्वती के संगम स्थल पर मंगलवार को काइस इलाके के देवी-देवताओं ने हारियानों संग पवित्र देव स्नान किया। हजारों हारियानों ने करीब 20 किलोमीटर का सफर पैदल तय करके अपने आराध्य देवता भृंडु और माता दशमी वारदा को यहां पर पहुंचाया और देव रस्म को पूरा किया। किसी देवकारज के पूरा होने के बाद किया जाने वाला यह पवित्र स्नान को मंगलवार को हाल ही में नए बनाए गए मुहरों को तैयार करने पर किया गया। स्नान में हर घर के सभी सदस्यों ने शिरकत की। यहां पहुंचने पर सबसे पहले देवी और देवता के वरिष्ठ कारकारिंदों ने देवनियमों के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच स्नान पूर्व की गतिविधियों को पूरा किया तो इसके बाद सभी ने नियमपूर्वक ब्यास-पार्वती के पवित्र जल में डुबकी लगाई और स्नान किया। इसके बाद दूसरी प्रक्रियाओं को भी पूरा किया गया। जिला कुल्लू देवी-देवता कारदार संघ के जिला प्रधान व माता दशमी वारदा के कारदार दोत राम ठाकुर, पुजारी टेक चंद व नाथू राम ने बताया कि॒देवी मां और देवता के नए मुहरे बनाने का काम पूरा कर लिया है और घाट पड़ने के बाद इस स्नान को किया गया। उन्होंने बताया कि स्नान के बाद देवालय में भी देव गतिविधियों को पूरा किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%83%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%81-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b6%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews