100 यूनिट बिजली हर महीने देने को आवाज


रामपुर बुशहर — 412 मेगावाट के निर्माणाधीन रामपुर जल विद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर एक बार फिर से आवाज उठानी शुरू कर दी है। दत्तात्रेय स्वामी पर्यावरण एवं किसान विकास समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। इस मांग पत्र में ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि परियोजना निर्माण के कारण लोगों को वर्ष 2008-09 का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है, जिस कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि परियोजना के कारण लोगों की वर्ष 2009 से अभी तक हुए फसलों के नुकसान का आकलन अतिशीघ्र किया जाए तथा लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जाए, साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है कि परियोजना से प्रभावित पंचायतों के सभी परिवारों को प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली 10 वर्ष के लिए प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि वे जल्द से जल्द उनकी मागों को पूरा करने के लिए उचित कार्य करें। इस अवसर पर समिति के प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, उपप्रधान जयलाल नेगी, अश्वनी चौहान, शिव लाल गुप्ता, रमेश कुमार, आरआर भलेक, अशोक ठाकुर, प्रमोद कुमार व प्रभावित पंचायतों के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/100-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews