छात्र को जख्मी करने वाला चालक गिरफ्तार


संगड़ाह — पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय लुधियाना के नौवीं कक्षा के छात्र विरेंद्र सिंह को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार बाद दोपहर संगड़ाह की ओर आ रही उक्त पिकअप की टक्कर से घायल 14 वर्षीय छात्र को संगड़ाह अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल नाहन रैफर किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के बाहर सड़क पर छात्र को टक्कर मारने के बाद पिकअप एचपी 71-0646 के चालक लेखराम उर्फ बारू राम ने भागने की भी कोशिश की। डीएसपी हैडक्वार्टर व थाना प्रभारी संगड़ाह ने बताया कि चालक के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 व 181 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा तहकाकात जारी है। छात्र की टांगों में गहरे घाव हैं तथा चालक की जमानत हो चुकी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews