दलचेहड़ा में बीपीएल पर सवाल


मैहरे — ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के बाशिंदे बीपीएल के चयन को लेकर भड़क गए हैं। स्थानीय पंचायत के लोगों ने बीपीएल के चयन पर भेदभाव व धांधलियां होने का आरोप लगाया है। दलचेहड़ा पंचायत के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बड़सर अक्षय सूद से मिला व पंचायत में बीपीएल की हुई धांधलियों को लेकर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा गया। पंचायत के लोगों में अनिल शर्मा, शंकर दास, केवल कृष्ण, पुरुषोत्तम चंद, ओम प्रकाश, संजीव, ज्ञान चंद, रोशन लाल, संदीप शर्मा, अश्वनी शर्मा, ध्यान चंद, चुन्नी लाल, देशराज, देवानंद, लख्खा राम, किरपा राम, रतन चंद, मदन पटियाल, बालक राम, चमन लाल व नसीब सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा है कि पंचायत में बीपीएल में ऐसे लोगों का चयन किया गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है, जबकि आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को नकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत में ऐसे कई लोग हैं, जो काफी लंबे अरसे से बीपीएल में शामिल हैं व उन परिवारों ने मकान, नौकरी व सरकारी योजना का लाभ ले लिया है, लेकिन उसके बाद भी उनका नाम बीपीएल से नहीं काटा और न ही नए पात्र लोगों को इसमें शामिल किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और आम जनता को हिमाचल प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आम सभा में बीपीएल का चयन होना था, लेकिन ग्राम सभा को रद्द कर दिया गया व बीपीएल पात्र परिवारों का चयन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री व एसडीएम बड़सर से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए व पात्र लोगों को बीपीएल में शामिल करवाया जाए। उन्होंने एसडीएम बड़सर से अपील की है कि पंचायत के रिकार्ड को मंगवाया जाए व उसकी जांच करवाई जाए। उधर, एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने बताया कि दलचेहड़ा के लोगों की शिकायत आई है। इस बारे में बीडीओ बिझड़ी को पत्र लिखकर रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। श्री सूद ने कहा कि अगर पंचायत में पात्र लोगों को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो उन्हें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बीपीएल के लिए पात्र नहीं हैं, उनका नाम सूची से हटाया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews