नाहन — कन्या भू्रण हत्या रोकने को लेकर भले ही सरकार द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं, लेकिन जिला में लड़कियों की वास्तविक स्थिति क्या है इसका नजारा नवरात्र के अवसर पर जिला भर में देखने को मिला। शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन के लोगों को कंजक पूजन के लिए लोगों को कई घंटों का इंतजार करना पड़ा। कई लोगों को जब नवरात्र के समापन पर भोजन करवाने के लिए कन्याएं उपलब्ध नहीं हुई तो लोगों ने कालीस्थान मंदिर में जाकर प्रवासी भिखारियों के बच्चों को भोजन करवाया। जानकार बताते हैं कि ये स्थिति न केवल जिला सिरमौर में ही नहीं, बल्कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिली। गौर हो कि दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में कन्या लिंगानुपात में गिरावट आ रही है। प्रदेश में जहां एक हजार पुरुषों पर 974 महिलाएं हैं, वहीं जिला सिरमौर में प्रति हजार पुरुषों पर 915 महिलाएं हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कन्या लिंगानुपात कितना है। यदि छह वर्ष से कम आयु वर्ग के लिंगानुपात पर नजर दौड़ाई जाए तो प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में स्थिति बड़ी भयावह है। छह वर्ष से कम आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार लड़कों पर 900 लड़कियां, जबकि शहरी क्षेत्रों में एक हजार लड़कों पर 878 लड़कियां ही रह गई हैं। जानकारों का कहना है कि एक तरफ तो हम नवरात्र के दौरान देवी में विभिन्न नौ रूपों की आराधना करते हैं ,दूसरी ओर आज समाज में देवी स्वरूप कन्याओं की गर्भ में ही हत्या की जाती है। यही कारण है कि नवरात्र जैसे पावन अवसर पर लोगों को कंजकाएं पूजने के लिए ढूंढनी पड़ रही हैं। यदि समय रहते समाज में बढ़ रही इस नकारात्मक सोच को नहीं बदला गया तो वह दिन दूर नहीं जब समाज का संतुलन बिगड़ जाएगा और देश के करोड़ों लोग बिनब्याहे रह जाएंगे। इस समाज की बदल रही तस्वीर को समाज के प्रत्येक वर्ग को लड़की के प्रति अपनी सोच को बदलकर इससे बाहर निकलना होगा तथा बेटी को बेटे के समान दर्जा देकर उसे समाज में सिर उठाकर जीने का साथ देना होगा तभी इस समाज का संतुलन भी बना रहेगा तथा सृष्टि का नियम भी समय अनुकूल परिवर्तित होता रहेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a2%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%a2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf/
Post a Comment