कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम पर ग्रामीण आगबबूला


छतराड़ी — भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को राज्य विद्युत बोर्ड ने करारा झटका दे दिया है। ऑनलाइन बिलिंग के चलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भरमौर स्थित कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते अब उपभोक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहंुच गया है। अलबता उपभोक्ताओं ने दो टूक कहा है कि अगर बोर्ड पूर्व की भांति बिल नहीं लेता है तो, वह देय राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं। हालांकि बोर्ड की दलील है कि सिस्टम कम्प्यूटराइज्ड होने के चलते यह निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड का तर्क है कि क्षेत्र के कई स्थानों पर अभी तक लोकमित्र केंद्र की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में अब उपभोक्ताओं को अपनी बिलों की अदायगी भरमौर स्थित कार्यालय में आकर ही करनी होगी। जानकारी के अनुसार भरमौर के गैर जनजातीय क्षेत्र कंूर समेत आसपास के इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरमौर स्थित कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। कंूर पंचायत की प्रधान गुड्डो देवी, उपप्रधान करतार चंद समेत हंसराज, सुरेश कुमार, रमेश चंद व कार्तिक का कहना है कि पूर्व में बोर्ड द्वारा गांव में ही बिजली के बिल लेने की व्यवस्था की गई थी। वहीं इस मर्तबा बोर्ड ने बिजली के बिल भरमौर स्थित कार्यालय में जमा करवाने को कहा है। उनका कहना है कि गांव से भरमौर तक बिजली बिल जमा करवाने के लिए ग्रामीणों को 30-35 किलोमीटर का सफर तय कर पूरा दिन गंवाना पड़ेगा। उधर, राख स्थित राज्य विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता देसराज ठाकुर ने माना की उपभोक्ताओं को बिल भरमौर में जमा करवाने को कहा गया है। उनका कहना है कि भविष्य में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए प्रबंध कर दिया जाएगा। बहरहाल इस बार उन्हें भरमौर में ही बिल जमा करवाने होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews