रामपुर बुशहर — ननखड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाले शाकला-बड़ोग बीते दिसंबर माह से परिवहन सुविधा से महरूम है। उक्त क्षेत्र पर चलने वाली एकमात्र बस सेवा पांच माह से अपने निर्धारित रूट पर नहीं दौड़ पाई है, जिससे आम लोगों को आए दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की लोग अपनी जरूरत के सामान को पीठ पर लाद कर घर लाने को मजबूर हो गए हैं। इस समस्या का ज्यादा सामना उपतहसील ननखड़ी के शाकला, बडोग, पुन्नण, तनाश, भोडजा, लतेडी व चनेडी गांवों के लगभग सैकड़ों ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में कई बार प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है, लेकिन उनकी समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। गौर रहे कि इस रूट पर दौड़ने वाली शिमला डिपो नंबर-तीन की शिमला-बड़ोग बस सेवाएं देती थी, लेकिन बीते दिसंबर माह के बाद हुई बर्फबारी के पश्चात विभाग द्वारा इस रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया, जिस कारण ग्रामीणों में गहरा रोष है। बड़ोग पंचायत के प्रधान दिनेश ठाकुर ने कहा कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी है, लेकिन इसके बावजूद इस सड़क की हालत बड़ी दयनीय बनी हुई है। इसके अलावा इस मार्ग पर बीते पांच माह से परिवहन निगम की बस न दौड़ने से ग्रामीणों को दोहरी मार से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र के आम लोगों व विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी को भी परिवहन व्यवस्था न होने से हर दिन परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने सरकार व विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस रूट पर परिवहन डिपो की बस सेवा को पुनः बहाल कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%86/
Post a Comment