पुलिस की दबिश से पहले ही आरोपी फरार


शिमला — पंचायत भवन के समीप सरेराह युवती को थप्पड़ जड़ने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके घर में दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी रामपाल शर्मा घर से फरार हो चुका था। मजबूरन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। युवती से मारपीट करने के इस मामले की जांच हैड कास्टेबल ममता को सौंपी गई है। रविवार दिनभर पुलिस आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन पुलिस के हाथ युवती से मारपीट करने वाला आरोपी नहीं आया। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। यहां बताते चलें कि गत शनिवार को पंचायत भवन के समीप उक्त आरोपी व्यक्ति युवती को थप्पड़ मारने के बाद फरार हो गया था। पीडि़ता युवती रोहडू के बशला गांव की रहने वाली बताई जा रही है, जो कि रोहडू से शिमला ब्यूटीशियन की नौकरी की तलाश में आई थी। शनिवार सुबह पौने दस बजे के करीब जब युवती पंचायत भवन से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की तरफ आ रही थी, तो युवती से उक्त व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपी युवती के मुंह पर थप्पड़ मार कर फरार हो गया। इस घटना को लेकर पीडि़ता युवती ने सदर थाना में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच को हैड कास्टेबल ममता कर रही है। उधर, इस मामले में एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर का कहना है कि युवती से मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews